वरिष्ठ पत्रकार भार्गव कुमार दास दरंग ज़िले के अग्रणी मीडिया संस्थान मंगलदे मीडिया सर्किल के सभापति मनोनीत किये गए अखिल असम छात्र संघ के पूर्व सहायक सचिव एव ब्रजकंठ अधिकारी भार्गव कुमार दास को मीडिया सर्किल के अस्थाई कार्यालय में आयोजित हुए एक विशेष सभा में सभापति पद पर मनोनीत किया गया निवर्तमान सभापति हितेश हजारिका ने सभापति पद से त्यागपत्र देते हुए सभापति पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार भार्गव कुमार दास के नाम का प्रस्ताव् किया जिसे कार्यकारी सभापति हेमंत कुमार बरुवा , सचिव मयूख गोस्वामी कार्यकारिणी के सदस्य कुमार धर्मेंद्र नारायण देव , विजय बरुवा , जयंत राय , श्रवण झा सहित उपस्थित अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया इसके पश्चात सभा में कई विषयो पर चर्चा की गयी जिसमे आजादी के अमृत महोत्सव तथा स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर अबिभक्त दरंग ज़िले के स्वाधीनता सेनानिओ को श्रद्धांजलि देने , सामाजिक दिशा में अधिक अग्रसर होना , पत्रकारिता की धारा सुसंगठित करना आदि विषयो पर चर्चा किया गया सभा में सुभाकांशी के रूप में दलगाँव स्थित ' डाइट ' के अध्यसक्ष माधव शर्मा , सिचाई बिभाग के सहायक अभियंता केशव कुमार शर्मा भी उपस्थित थे