सांगोद, ---- सरकारी स्कूलों में हाथ में चाक व पुस्तकें थामकर बच्चों को तालिम देने वाले शिक्षक भी अब यहां खेलों में पसीना बहाएंगे। शुक्रवार से यहां महाराव भीमसिंह स्टेडियम में शिक्षा विभाग की 35वीं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोईखुर्द के तत्वावधान में शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन शिक्षकों ने वॉलीबाल, कबड्डी जैसे खेलों में दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में सांगोद व कनवास तहसील क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षक व अन्य शिक्षक शामिल होंगे। प्रतियोगिता संयोजक बनवारी लाल मीणा ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबाल, फुटबाल, कबड्डी व सांस्कृतिक कार्यक्रम, दौड़, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। पहले दिन शिक्षकों ने खेलों में उत्साह से भाग लिया और दमखम दिखाते हुए एक दूसरी टीम के खिलाडिय़ों को मात दी। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक गुलाम गिलानी, कृष्णमोहन चौरसिया, मो. आरिफ मिर्जा, राजेंद्र नागर, असरार अहमद, रितेश मेघवाल, संजीव कुमार, सुखवीर पंकज, जितेंद्र मीणा, रेवतीरमन आदि मौजूद रहे और खेलों में सहयोग किया।
फोटो सांगोद में कबड्डी में दमखम दिखाते शिक्षक