राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने आज उदालगुड़ी के रौता थाना क्षेत्र के लालपुल में 25 मेगावाट सौर ऊर्जा सर्यंत्र का बिधिवत उद्घाटन किया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने समारोह में उपस्थित हजारो लोगो को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि जलवायु परिवर्तन और प्रदुषण से बचाना है तो सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक ब्यबहार करना होगा और राज्य सरकार ने वर्ष 2026 से पहले पहले ऊर्जा का कुल खपत में 50% सौर ऊर्जा का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना है और भविष्य में सौर ऊर्जा 100% प्रतिशत प्राप्त करने की उम्मीद है उन्होंने कहाँ सौर ऊर्जा सर्यंत्र से बहुत लाभ है जैसे सौर ऊर्जा का विकाश , रोजगार सृजन , पर्यावरण अनुकूल इत्यादि | इस उद्घाटन के मौके पर राज्य मंत्री सभा के ऊर्जा सहयोग , खान तथा खनिज , स्वदेशी तथा जनजातीय मत एव संस्कृति बिभाग के मंत्री नंदिता गारलोसा , सिचाई , नगर उन्नयन और गुवाहाटी उन्नयन बिभाग एव उदालगुड़ी के अभिभावक मंत्री अशोक सिंघल , BTR के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो , दलगाँव के बिधायक मजीबुर रहमान , माजवाट के बिधायक चरण बोरो , उदालगुड़ी के बिधायक गोविन्द बसुमतारी , असम मीन उन्नयन निगम के अध्यक्ष गुरुज्योति दास सहित अन्य नेता और बिभागीय उच्च अधिकारी भी इस उद्घाटन के मौके का प्रत्यक्षदर्शी बने |