* बोरहाट पुलिस ने चावल के साथ एक बोलेरो पिकअप को जब्त किया*
सोनारी,05दिसम्बर:-
बीती रात स्थानीय लोगों और वीडीपी ने चराइदेव जिले के बोरहाट पुलिस थाने के अंतर्गत बरुआसाली मौजा के धोधर आली के समीप मंदिर के बीरेन गोगोई के नाम पर आवंटित एजेंट से AS 04 BC 4248 बूलेरो पिकअप में 54 बोरी चावल अवैध रूप से उठाते समय पुलिस ने पकड़ा। बोरहाट पुलिस ने तुरंत वाहन के चालक और एजेंट सहित चावल के 54 बोरे जब्त किए। बोरहाट पुलिस केस नंबर 27/22 भारतीय दंडविधि कानून के अधीन 379/411 व 7 एसेंशियल कमोडिटी एक्ट 1955 अधीन मामला दर्ज किया । फिलहाल एजेंट बीरेन गोगोई को जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया।