Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2 Phase Voting Live Updates in Hindi: गुजरात विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण की 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के वोटिंग जारी है। पहले फेस की अपेक्षा दूसरे चरण में थोड़ा ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला समेत तमाम बड़ी हस्तियां अब तक मतदान कर चुकी हैं। गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने भी वोट और मतदान की अपील की। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 14 जिलों की 93 सीट पर मतदान शुरू हो गया। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इनमें से 51 सीट जीती थी। कांग्रेस ने 39, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। मध्य गुजरात में बीजेपी ने 37 सीट जीती थी। कांग्रेस को 22 सीट मिली थी। उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को 14 सीट मिली थी। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो गया था। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

दूसरे चरण के लिए राज्य के 14 जिलों में वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक वोटिंग के मामले में आदिवासी बहुत छोटा उदेपुर जिला शीर्ष पर रहा। यहां पर करीब 23.35 मतदान हुआ। तो वोटिंग करने में जिला निर्वाचन अधिकारी स्तुति चारण भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने सुबह तमाम बंदोबस्त की जांच के बाद सखी केंद्र पर जाकर वोट डाला और बड़ी संख्या में मतदान की अपील की।

दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर 19.17 फीसदी वोट डाले गए। बनासकांठा और छोटा उदेपुर के साथ गांधीनगर में मतदान 20 फीसदी के ऊपर हुआ है। अहमदाबाद में अभी मतदान 16.95 फीसदी दर्ज किया गया है।