गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

गुजरात में दूसरे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है. तीन घंटे में 19 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. अहमदाबाद में 21 फीसदी, गांधीनगर में 20 फीसदी, वड़ोदरा में 19 फीसदी और आणंद में 20 फीसदी हुआ मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने मतदान किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ नारणपुरा में मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है. इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी भी अपना वोट डाल चुके हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मतदान करना हमारा अधिकार है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए. हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए."