Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए आज वोटिंग है. इस चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करेंगे. इस बार चुनावी मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी. जबकि चुनावी नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) व कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि दिल्ली नगर निगम में अब तक भाजपा का ही कब्जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में वोटर्स की कुल संख्या 1,45,05,358 है. इसमें से 78,93,418 वोटर्स पुरुष है और 66,10,879 महिला मतदाता हैं. दिल्ली में 1,061 ट्रांसजेंडर्स के भी वोट हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में सुबह 10:30 बजे तक लगभग 9% मतदान दर्ज़ किया गया: राज्य चुनाव आयोग
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। तस्वीरें उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशन कोतवाली और सब्जी मंडी की हैं।
#WATCH दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है
तस्वीरें उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशन कोतवाली और सब्जी मंडी की हैं।।