युवा मंच परिवार की मोरानहाट शाखा द्वारा एक दिवसीय चिल्ड्रेन्स डे का मस्तीपुर्ण आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच मोरानहाट शाखा की टीम सेल्फ डेवलपमेंट के अमित अग्रवाल, खुसबू जैन, पूनम मोर, दिशा अग्रवाल,कनक अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल और दीपक अग्रवाल के प्रयासों से गत 13 नवम्बर वार रविवार को मंच भवन में एक दिवसीय चिल्ड्रेन्स डे का भव्य, रंगारंग तथा मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में अलग अलग 2 से 3 बच्चों की टीम द्वारा कुल 7 जायकेदार चटपटे स्टाल लगाये गए थे। इन स्टाल में दर्शकों ने जमकर व्यंजनों तथा पेय पदार्थों का भुगतान करके लुत्फ़ उठाया और मस्तियाँ की। इन स्टाल के बीच उनके प्रेसेंटेशन के मद्देनजर तथा बेस्ट कॉलकेक्शन के तहत दो जज - मधुकर माड़ोदिया और श्रीमती सपना मोर की टीम के निर्णय के आधार उनको पुरष्कृत किया गया जो की इस प्रकार रहे - प्रेसेंटेशन के तहत रनर्स अप के विजेता टीम रही स्टाल नंबर 2 के नीलय वैद, ओजस जालान तथा कनक चांडक की टीम शेफ इन ए हैट। इस स्पर्धा की विनर टीम रही स्टॉल नंबर 6 के मन्नत अग्रवाल, वृद्धि अग्रवाल तथा प्रिशा माड़ोदिया की टीम चाट का चस्का। ठीक इसी तरह बेस्ट कलेक्शन टॉप टू में रनर्स अप का पुरष्कार प्राप्त किया स्टाल नंबर 7 की टीम टेस्टी ट्रीट एंड वेल रिटेन स्टाल की शगुन शर्मा, इशिका अग्रवाल और विवेश अग्रवाल ने। तो दूसरी तरफ विनर्स का पुरष्कार मिला स्टाल नंबर 5 के नक्श वैद, हर्षिव बेड़ीया तथा निमिष अग्रवाल को। छोटे छोटे बच्चों के दो ग्रुप बनाते हुए 0 से बिलों नर्सरी के बच्चों को ग्रुप A में तथा क्लास नर्सरी से क्लास 3 तक के बच्चों को ग्रुप B में बाँटते हुए पूर्व में दी गई सुचना अनुसार कार्टून कैरेक्टर ड्रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कम्पटीशन के जज के रूप में टीम सेल्फ डेवलपमेंट की खुश्बू जैन, मोंटी अग्रवाल और पूनम मोर के जजमेन्ट के अनुसार ग्रुप A से अनन्या पसारी को प्रथम, पार्थ मोर को सेकंड तथा अनाया अग्रवाल को थर्ड प्राइज से पुरष्कृत किया गया तो दूसरी तरफ ग्रुप B से बार्बी चांडक को प्रथम, नियति मोर को सेकंड तथा जनिषा माड़ोदिया को थर्ड प्राइज से नवाजा गया। इस आयोजन की सफलता का श्रेय टीम सेल्फ डेवलपमेंट के साथ साथ सभी 5 जजों, सभी पार्टिसिपेंट्स बच्चों तथा उनके पेरेंट्स, इस इवेंट के सभी दर्शकों, मंच परिवारजनों के अलावा राहुलजी पसारी तथा आदिशजी अग्रवाल के विशेष सहयोग को देते हुए शाखा अध्यक्ष मनीष बेड़ीया तथा सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा ने कहा कि ये आयोजन सिर्फ एक मनोरंजन या मौज मस्ती का प्रोग्राम ही नहीं था, बल्कि बच्चों के सीखने का, सेल्समैनशिप को जानने का, हिसाब किताब समझने का एक मोटिवेशनल आयोजन भी था। इस आशय की जानकारी मंच सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।