इंटरनेट ने जहां आदमी के जीवन को बेहद सरल और सुविधाओं से लैस कर दिया है, वहीं इसके सही इस्तेमाल से लोगों को मोटी कमाई करने के बेशुमार अवसर भी मिले हैं. लोगों में इंटरनेट को लेकर आई अवेयरनेस के बाद यूट्यूब और दूसरी ऐप का कारोबार खूल फलाफूला है. यही वजह है कि यूट्यूब पर काम करके आज लोग लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. इस क्रम में यूट्यूब ने कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई करने का एक और बेहतरीन मौका दिया है. यूट्यूब यूजर्स अब यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. आपको बता दें कि यूट्यूब ने अपने इस नए फीचर को फिलहाल कई देश में लागू कर दिया है. 

दरअसल, कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब पर एक मिनट का वीडियो बना रहे हैं. इससे यूट्यूब तो अच्छी कमाई कर ही रहा है, साथ ही इस फीचर को यूज कर क्रिएटर्स भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में एक नया फीचर आया है, जिसमें यूट्यूब शॉर्ट्स पर प्रोडक्ट्स को टैग किया जा सकता है. सर्च इंजन गूगल के अनुसार यूट्यूब के इस फीचर को अभी भारत, अमेरिका, ब्राजील और कनाडा जैसे कुछ देशों में टेस्टिंग के लिया डाला गया है. इसके साथ ही यूट्यूब ने क्रिएटर्स को अपने शॉर्ट्स वीडियो में ऐड्स को जोड़ने का भी विकल्प उपलब्ध कराया है. यूट्यूब इन ऐड्स के होने वाली कमाई का 45 प्रतिशत हिस्सा क्रिएटर्स को देगा.