असम लोकसेवा आयोग (एपीएससी) में रोहा के तिन शु संतान क्रमश:निलोत्पल राजा,प्रतीक्षा हाजरीका और राजश्री देवी ने स्थान प्राप्त कर मत्स्य अधिकारी के तौर पर निर्वाचित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही रोहा शाखा सुर्यवती शाखा साहित्य सभा,रोहा आंचलिक छात्र संघ(आसु) सहित स्थानीय जनता ने बधाईयां दे उज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही आज सुर्यवती शाखा साहित्य सभा की सचिव रूनुमी बोरा प्रतीक्षा के घर उपस्थित हो फुलाम गमछा उढाकर प्रतीक्षा का अभिनंदन कर ढेरों बधाईयां दी।