अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी के विरूद्ध पन्ना पुलिस के द्वारा की गई बडी कार्यवाही 

              आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के डिब्बो मे 56 लीटर अवैध हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ की शराब कीमती 8400रूपये की जप्त 

              पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, भण्डारण, परिवहन एवं निर्माण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था । इसी तारतम्य में दिनांक समय घटना 30/11/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम जसवंतपुरा मे एक ब्यक्ति अपने मवेशी बाड़ा के घर मे अवैध महुआ शराब भारी मात्रा मे रखे हुए है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधईक्षक महोदय के निर्देशन मे ,एति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती आरती सिह , एंव एसडीओपी महोदय गुनौर श्रीपियुष मिश्रा के मार्गदर्शन मे तत्काल टीम भेजकर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक किया जो मौके पर संदेही ब्यक्ति बैठा मिला जिससे सूचना के बार मे बताकर घऱ के संबध मे पूछंताछ की गई जो स्वंय का घर एवं मवेशी बाड़ा होना बताया । जो संदेही के पशु बाड़े घर की तलाशी लिया तलाशी मे मवेशी बाड़ा घर के अंदर दीवाल के किनारे धान के पयांर के नीचे देशी महुआ शराब हाथ भट्टी की बनी 04 डिब्बा (15,15 लीटर ) के प्लास्टिक के भरे पाये गये जिसमे करीव 56 लीटर देशी अवैध महुआ शराब भरी पायी गयी मौके पर प्रत्येक डिब्बों मे से एक एक लीटर के 08 सेम्पल निकाले जाकर शीलपैक किये तथा शेष बची 48 लीटर महुआ शराब को शीलपैक किया कुल मात्रा 56 लीटर कीमती 8400 रूपये की अवैध रूप से आरोपी के कब्जे से पाये जाने से मौके पर जप्त की गई , जप्ती पंचनामा तैयार किया । आरोपी का अपराध गैरजमानती 34(2) आवकारी एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। 

 उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरी अरविंद कुजूर, सउनि बिन्दा प्रसाद, गिरजा प्रसाद,सउनि अयोध्या प्रसाद प्र.आर. रामसोहावन पटेल , रज्जाक खान ,चालक प्र.आर रामभगत पाण्डे्य , आर. राजीव मिश्रा ,हेमंत ,गिरधारीलाल, बरदानी, का सराहनीय योगदान रहा ।