टीएल बैठक संपन्न

पन्ना

कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में टीएल व जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर प्रकरण निराकरण के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में एल-1 स्तर पर ही प्रकरण निराकृत करने के लिए कहा। साथ ही लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में आगामी वॉलीवाल टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। पुराने महेन्द्र भवन परिसर को पर्यटन विभाग को हस्तांतरण प्रक्रिया में समिति गठित कर भवन के सत्यापन के लिए भी निर्देशित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों की निगरानी के लिए नियुक्त अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक दायित्व का निर्वहन करने और बीएलओ के कार्य की मॉनिटरिंग तथा अब तक मतदान केन्द्रों का भ्रमण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए। साथ ही आगामी दिनों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में विभागवार योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। स्वतंत्र भारत आपकी आवाज नत्थू यादव की रिपोर्ट