भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया तीसरे टी20 मुकाबला टाई हो गया है. मुकाबला बारिश की वजह से रुका हुआ था. नेपियर में लगातार तेज बारिश को देखते हुए मुकाबले को टाई कर दिया गया. न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवर में 75 रन था और टीम इंडिया (Team India) का भी स्कोर 9 ओवर में 75 ही था तो ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत इस मुकाबले का फैसला किया गया. बता दें कि पहला टी20 मुकाबला भी बारिश की वजह से धुल गया था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया है.
इस मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह कप्तानी करने वाले टीम साउथी (Tim Southee) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. फिन एलन 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने भी 54 रनों का शानदार पारी खेली. इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और देखते ही देखते पूरी टीम 19.4 ओवरों में 160 रनों पर सिमट गई. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 4-4 विकेट चटकाए.