महावीर लाचित बरफुकन की 400वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में आज रोहा महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना गोट (एनएसएस)और हिस्ट्री विभाग के सौजन्य से रोहा महाविद्यालय प्रांगण से निकली रंगारंग संस्कृतिक शोभायात्रा।रोहा महाविद्यालय के अध्यक्ष डां वेद कुमार चलीहा द्वारा शोभारंभ की गयी शोभायात्रा में रोहा महाविद्यालय के प्राचार्य,प्राचार्य,कर्मचारियों सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।