लखीमपुर में अनुष्टित अखिल असम आसु की साधारण सभा में रोहा निवासी तथा अखिल असम आसु के पुर्व सूचना सचिव मृदुल हाजरिका को  अखिल असम आसु के सहकारी साधारण सचिव के पद पर नियुक्ति दे दायित्व सौंपने पर नगांव तथा रोहा आसु खेमे में खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही नगांव जिला आसु के उपाध्यक्ष संजय कुमार काकोति और रोहा आसु सचिव भारत बरूवा ने संवाद माध्यम के समक्ष खुशी जाहिर करते हुवे मृदुल हाजरिका को बधाई दी।