देश के सबसे स्वच्छ शहर का लगातार 6 बार तमगा हासिल कर चुके इंदौर (Indore City) शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल इस शहर में कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. राहुल गांधी के उड़ाने वाली इस धमकी से जुड़ा खत मिला है. इस खत के मिलने से हड़कंप मच गया है. राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं. उनकी ये यात्रा सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कश्मीर जाकर खत्म होगी. 

मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा खत

राहुल गांधी के जान से मारने वाले खत ने सनसनी मचा दी है. दरअसल ये खत इंदौर शहर की एक मिठाई की दुकान से मिला है. इस दुकानदार का कहना है कि, उनकी दुकान पर शुक्रवार की सुबह कोई एक खत छोड़ गया. इस खत में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़ी संदिग्ध बातें लिखी थीं. खत मिलने के बाद दुकानदार ने इस खत की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में दी. 

जांच में जुटी पुलिस

दुकानदार की ओर से राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भरे खत को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में इससे संबंधित शिकायत लिख ली गई है. हालांकि शुरुआत तौर पर पुलिस और मिठाई दुकानदार भी इसे एक शरारती तत्व की हरकत मान रहे हैं. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.