शादियों के सीजन के शुरू होते ही सोना और चांदी के दाम सातवें आसमान पर पहुंचने लगे हैं। पिछले आठ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार उछाल दर्ज की जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी गई।

बुधवार (16 November) को जहां सोना 271 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 324 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोना करीब 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62500 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा की दर से बिक रही है। इस तेजी के बावजूद फिलहाल आप सोना 3100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 17300 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं।

इस तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 271 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 53094 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 393 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52823 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 687 रुपये महंगी होकर 62594 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी (Silver Rate) 687 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

24 कैरेट वाला सोना 271 महंगा होकर 53094 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 270 रुपया महंगा होकर 52881 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 248 रुपया महंगा होकर 48634 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 204 रुपया महंगा होकर 39821 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 158 रुपये महंगा होकर 31060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।