दाता में प्रत्यासी ने भरे उमेदवारी पत्र

भाजपा-कॉग्रेस के प्रत्याशी ने जुलूस निकाला

कॉग्रेस-भाजपा-आप कौन मारेगी बाजी..?

*दांता*

गुजरात विधानसभा के चुनाव का काऊंन डाउन शरू हो गया वही दूसरी ओर राज्य भर में सभी पार्टियो ने अपने अपने उमेदवार खड़े कर दिए है। साथ अपने अपने पक्ष को विजय बनाने हेतु नेता कार्यकर्ता मतदारो को मनाने में लगे है।

 गुजरात के दाता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कॉग्रेस के प्रत्याशी ने जन सभा के साथ ही ढोल नगाड़ों व अपने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर विजय महूर्त में उमेदवारी पत्र भरा था।और विजय होने की सभावना व्यक्त की थी