गैर-उपनगरीय खण्डों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर अनारक्षित टिकट 20 किमी तक की दूरी से बुक किए जा सकते हैं पहले यह दूरी 5 किमी तक थी
• उपनगरीय क्षेत्रों में यह दूरी 2 किमी से बढ़ाकर 5 किमी कर दी गई है
रेल मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय खण्डों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसी दौरान उपनगरीय इलाकों में इस दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है।
इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप ने गैर-उपनगरीय खण्डों में यात्रियों को 5 किमी तक टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी। उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए दूरी की सीमा 2 किमी थी।
विवरण के लिए वेबसाइट "https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in" पर जाएं।
भारतीय पश्चिम रेलवे की जानकारी के लिए sms news को like फॉलो शेयर और subscribe जरूर करे....
पत्रकार - रवि बी. मेघवाल