नेपाल में 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद बुधवार को तड़के दो बजे लखनऊ और मध्य उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए, जिससे कई लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है।

झटके महसूस होने के बाद कई इलाकों में दहशत का माहौल था और लोग करीब दो घंटे तक अपने घरों से बाहर रहे। झटके लगभग 10 सेकंड तक चले और राज्य के कई हिस्सों से इसकी सूचना मिली।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 10 किमी थी।