नवप्रजन्म के विभिन्न क्षेत्रों के शिल्पीयों एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गत दुर्गापुजा में निरूपम कलिता सहित कई युवकों की प्रचेष्ठा में रोहा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास जन्म हुवे स्वेसासेवी संस्था "सुभाख"के तत्वावधान और रोहा बाजार के समुह व्यवसायीओं के सौजन्य में आगामी20नवंबर को एक दिवसीय श्रीकृष्ण रास महोत्सव का आयोजन सुभाख के प्रांगण में करने की तैयारी जोरशोर से करने के साथ ही गत तेरह नवंबर से युवक युवतीयों द्वारा रिहर्सल में व्यस्त है।सुभाख द्वारा दी जानकारी के अनुसार रासलीला संध्या 6बजे से रात्रि 12बजे तक होगी और पाँच गोपियों को विशेष उपहार प्रदान किया  जायेगा।