नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने ऊंची कूद में भारत का पहला पदक जीतने पर तेजस्विन शंकर को बधाई दी है। ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर का कांस्य पदक राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में ट्रैक और फील्ड में भारत का पहला पदक है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- “तेजस्विन शंकर ने इतिहास रचा है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद स्पर्धा में हमारा पहला पदक जीता। उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनके प्रयासों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। वे सफलता प्राप्त करते रहें।"

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्वनी ने 2.22 मीटर की दूरी तय करके काउंटबैक में तीसरा स्थान हासिल किया। बहामास के डोनाल्ड थॉमस और इंग्लैंड के जोएल क्लार्क-खान ने भी 2.22 मीटर की दूरी तय की, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए एक से अधिक प्रयासों की आवश्यकता थी, जबकि शंकर एक ही प्रयास में सफल रहे। 23 वर्षीय शंकर दो प्रयासों में 2.25 मीटर से अधिक ऊंची जम्प नहीं लगा सके। इसके बाद उन्होंने रजत( silver) जीतने के लिए अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में 2.28 मीटर की जम्प मारी, लेकिन असफल रहे। न्यूजीलैंड के हामिश केर ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंडन स्टार्क ने सिल्वर मेडल जीता। दोनों ने 2.25 मीटर की दूरी तय की, लेकिन 2.28 मीटर से अधिक जम्प नहीं लगा सके। कीवी ने काउंट बैक पर स्वर्ण पदक जीता। शंकर से पहले सीडब्ल्यूजी में पुरुषों की ऊंची कूद में एक जिस भारतीय ने जो सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया था, वो भीम सिंह थे। उन्होंने एडिनबर्ग में 1970 के एडिशन में 2.06 मीटर की दूरी तय की थी।