सिंगर शहनाज गिल अक्सर अपनी फिल्मों या सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक शो शुरु किया है, जिसमें गेस्ट के तौर पर एक्टर राजकुमार राव नजर आए.शहनाज गिल ने अपने शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' से राजकुमार राव के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. शहनाज ने तस्वीरों के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा. साथ ही इन फोटोज में दोनों एक्टर्स ने अलग-अलग कॉमिक पोज देते हुए नजर आए.

आपको बता दें कि, अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, "सपने सच होते हैं... आज एक ऐसा पल था जब मैंने जो सपना देखा वह सच हो गया. मैं हमेशा से टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी आज मैंने उनके साथ अपने पहले चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में शूटिंग की. मैं सचमुच चाँद पर हूँ! मेरे अनुरोध @rajkummar_rao का सम्मान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं." एक्ट्रेस ने आगे लिखा "मोनिका ओह माय डार्लिंग 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी देखना न भूलें."