भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका कर शब्द कीर्तन सुना और कार सेवा करके "नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत का भला" एवम "मानस की जात सबै एक ही पहचान बो" के मार्ग पर चलकर ही विश्व भर में फैले नानक नाम लेवा संगत को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
पूरी मानवता के लिए शांति और मैत्री के गुरु जी के संदेश को याद करते हुए चुघ ने कहा कि गुरु जी की शिक्षाएं आज भी उतनी ही अधिक प्रासंगिक हैं और पूरी मानवता के लिए प्रकाशस्तंभ बन सकती हैं।
चुग ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने पूरी मानवता के लिए समानता का संदेश दिया, जिसका हमें भक्ति और प्रतिबद्धता के साथ पालन करके भारत व पूरी विश्व तक गुरु जी के संदेश को पहुंचाने की आवश्यकता है।
चुग ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गुरु महाराज के संदेश को दुनिया में जन जन तक पहुंचाने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए समस्त नानक नाम लेवा संगत की ओर से उनका हार्दिक धन्यवाद किया।