देश में आज भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये लगातार 74 दिन से स्थिर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल गया है और इसके निचले दामों का फायदा अभी तो देश में पेट्रोल डीजल के दामों पर नहीं देखा जा रहा है.
कच्चे तेल के दाम
कच्चे तेल के दाम देखें तो आज डबल्यूटीआई क्रूड 90.81 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 96.90 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने से आने वाले दिनों में देश में फ्यूल प्राइस कम होने की उम्मीद बन गई है.
दिल्ली, मुंबई सहित चार प्रमुख महानगरों में फ्यूल के रेट (प्रति लीटर)
दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट्स
आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक कर सकते हैं. तेल कंपनियां ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल के प्राइस चेक करने की सुविधा देते हैं. प्राइस चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा. इसके बाद आपके पास एसएमएस के रूप में अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट आ जाएंगे.