केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, अब तक भारत में 23.08 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता नंबर बनाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) देश भर में डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम को मजबूत करके लोगों के जीवन को बदल रहा है।स्वास्थ्य मंत्री ने इसे मजबूती दिलाने में एबीडीएम की प्रगति की सराहना की।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, एबीडीएम के तहत नागरिक अपना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता नंबर बना सकेंगे। इससे उनके डिजिटल स्वास्थ्य रिकार्ड को जोड़ा जा सकेगा। मिशन टेलीमेडिसिन जैसी तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित करके और स्वास्थ्य सेवाओं की राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी को सक्षम करके स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच में सुधार करेगा।
साथ ही कहा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का उद्देश्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का समर्थन करने के लिए आवश्यक रीढ़ की हड्डी का विकास करना है। यह डिजिटल राजमार्गों के माध्यम से हेल्थकेयर पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न हितधारकों के बीच मौजूदा अंतर को खत्म करेगा।बता दें कि 26 फरवरी, 2022 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) को पांच साल के लिए 1,600 करोड़ रुपये के बजट के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मंजूरी दी थी।