मोरान में मारवाड़ी महिला भजन समिति के सौजन्य से ज्योतिपुर निवासी तथा समिति सदस्या शीमा अग्रवाल के निवस पर "हरियालो सावन आयो" का किया आयोजन किया । इस दौरान समिति सदस्याओं ने नृत्य, गीत, झुला, विभिन्न स्पर्धाओं तथा विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया । तीज की रानी स्पर्धा में शीमा अग्रवाल प्रथम, रेखा बेड़िया द्वितीय तथा सारिका अग्रवाल तृतीय रही । इस अवसर पर मेधावी छात्रों को उपहार और अभिनंदन पत्र से अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के सफल समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए समिति अध्तक्षा अर्चना पोद्दार तथा सम्पादिका रीता अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।