टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) को लोग काफी पसंद करते हैं. शो की कॉमेडी लोगों का दिल जीत लेती हैं. शो में नजर आने वाली अंगूरी भाभी की नादानियों पर लोग दिल हार बैठते हैं.लेकिन शो में देसी अंदाज में नजर आने वाली अंगूरी भाभी रीयल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ग्लैमरस फोटो अक्सर वायरल होती रहती हैं. एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट भी फैंस को दीवाना बना रहा है. जिसमें शुभांगी वनपीस पहने नजर आ रही हैं.
अपने शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में शुभांगी अत्रे जिस तरह अपने भोलेपन से दर्शकों का मन मोह लेती हैं. ठीक उसी तरह रीयल लाइफ में वह अपन ग्लैमरस अवतार से फैंस को हैरान कर देती हैं. शुभांगी इस शो से पहले भी कई की टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. लेकिन ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के बातचीत के अंदाज और उनके चालढाल को देखकर हर कोई उनकी अदाकारी का फैन हो गया है.
फैंस के होश उड़ा रहा लेटेस्ट फोटो
हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटो में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कैमरे के सामने ऐसा लुक दिखाया कि फैंस की नजरें उनके इस लुक पर अटक गई हैं. त इन तस्वीरों में शुभांगी व्हाइट कलर के टाइट वनपीस पहने नजर आ रही हैं. जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनकी इस तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.