उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार रात में बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार मालिक की जान चली गई जबकि उसके 3 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. गैस कटर से काटकर इन सभी को बाहर निकाला गया. थाना प्रभारी भलुअनी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक कृष्णा वर्मा (उम्र 25 वर्ष) बड़हलगंज से पुरानी सेकंड हैंड कार खरीदकर वापस गांव लौट रहा था. गांव से एक किलोमीटर पहले ही यह भीषण हादसा हुआ है. इसमें तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि भलुअनी थाना इलाके के करूअना गांव के रहने वाले कृष्णा वर्मा (उम्र 25 वर्ष) स्वर्ण आभूषण दुकानदार हैं. वह शुक्रवार को गोरखपुर जिले के बड़हलगंज एक पुरानी कार खरीदने गए थे. रात में स्विफ्ट डिजायर खरीदकर अपने तीन दोस्तों विकास सिंह (उम्र 28), रिश्तेदार शुभम वर्मा (उम्र 22) और छोटू वर्मा के साथ वापस गांव लौट रहे थे.
बीती रात लगभग साढ़े 8 बजे का वक्त था और गाड़ी तेज़ रफ़्तार में थी, तभी अपने गांव से महज एक किलोमीटर पहले सिवरी गांव के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस भीषण हादसे में कार मालिक कृष्णा वर्मा की मौत हो गई जबकि घायल तीन दोस्तों को जिला अस्पताल इमरजेंसी पहुंचाया गया, जहां से शुभम और छोटू की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
इस संबंध में भलुअनी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना उन्हें मिली, वे पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पहुंचे. कार पेड़ में घुस गई थी. हादसा इस कदर भयानक था कि कोई कहीं से निकल नहीं पाया. सूचना के बाद आनन-फानन में गैस कटर मंगवाकर गाड़ी की बॉडी काटकर सभी को निकाला गया. इस हादसे में कार चालक कृष्णा वर्मा की मृत्यु हो गई थी. जबकि उसमें सवार तीन युवक घायल हो गए थे.