अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles)खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत मुफीद है. क्योंकि अब सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कमद बढ़ा रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश
(Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1 लाख तक सब्सिडी का ऐलान किया है. यही नहीं अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) पर काफी सब्सिडी सरकार दे रही है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार भी 5 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर चुकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक बुहत जल्द केन्द्र सरकार (central government)भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट का ऐलान करने वाली है.
दरअसल, रोजाना बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी का बजट खराब कर दिया है. कई लोगों ने तो अपने वाहनों को घर खड़ा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक यूज करना शुरू कर दिया है. समस्या को देखते हुए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने अब पेट्रोल-डीजल की निर्भरता बहुत करने की ओर कदम उठा दिया है. इसकी क्रम में यूपी सरकार इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1 लाख रुपए तक सब्सिडी का ऐलान कर चुकी है. साथ ही अन्य वाहनों पर भी छूट का प्रावधान है. एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी संकेत दे चुके हैं कि बहुत जल्द केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मजबूत कदम उठाने वाली है. गडकरी का मानना है कि अब इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल वाहन से भी सस्ते में मिलने लगेंगे.
सस्ते में होगी यात्रा
नितिन गडकरी यहां तक ऐलान कर चुके हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादातर नए बनने वाले हाइवेज पर चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे. उनका मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन आपको पेट्रोल -डीजल से पहुत ही कम पैसों में प्रति किमी यात्रा कराएंगे. एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल अच्छा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार 5 से 6 रुपए प्रति किमी में यात्रा कराती है. लेकिन इलेक्ट्रिक कार आपको 1 रुपए प्रतिकिमी में यात्रा कराएगी. नितिन गडकरी ने तो यहां तक संकेत दे दिये हैं कि 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन एक क्रांति के रूप जन्म लेगी.
यूपी में मिलेगा इतना लाभ
उत्तर प्रदेश में नई ईवी पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा पहले तीन साल तक रोड टेक्स और रजिस्ट्रेश फीस भी नहीं देनी होगी, लेकिन ध्यान रहे ये सब सुविधा प्रदेश में पहली 25000 गाड़ियों पर दी जा रही है. यही नहीं कार खरीद पर लगने वाली सब्सिडी पर भी 5 फीसदी की छूट दी जाएगी. साथ ही टू-व्हीलर की खरीद पर 5000 रुपए तक की सब्सिडी यूपी सरकार देगी. इसके अलावा पहली 400 ई बसों की खरीद पर 20 लाख तक सब्सिडी देने का सरकार ने ऐलान किया है