Gujarat Tour Packages: सैर सपाटा के शौकीनों के लिए IRCTC द्वारा एक से बढ़कर एक टूर प्लान लाए जाते हैं। अब इसी कड़ी में IRCTC गुजरात की सैर का एक बेहतरीन टूर प्लान Vibrant Gujarat लाया है। लाजवाब खूबसूरती, समृद्ध संस्कृति और विशिष्ट खानपान की खासियत वाले इस राज्य की सैर में पर्यटकों को अनूठा अनुभव मिल सकेगा। इस टूर प्लान में पर्यटक जहां गिर के शेर देख सकेंगे वहीं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी” (Statue of Unity) भी देख सकेंगे। इतना ही नहीं राज्य के कई प्रसिद्ध धार्मिक और रमणीय स्थलों की सैर भी कर पाएंगे।
IRCTC का Vibrant Gujarat नामक गुजरात की सैर का यह टूर प्लान 9 दिन और 8 रात का है। ये एयर टूर प्लान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एयरपोर्ट से शुरू होगा। फ्लाइट 20 दिसंबर को रवाना होगी। इस टूर में यात्रियों को कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी।