धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के बाहिर जोनाई लुहीजान गांव पंचायत के रोहितपुर देवरी गांव के लोग आज भी पथमार्ग के लिए तरस रहे हैं। जोनाई महकमा सदर से करीब बारह किलोमीटर दूर स्थित रोहितपुर देवरी गांव के लोगों के लिए सड़क मार्ग नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मनरेगा योजना के जरिए कच्ची पथमार्ग का निर्माण कार्य किया जाता है। मगर प्रतिवर्ष भारी बारिश और बाढ़ से पथमार्ग टुट जाते हैं। इस मार्गं पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाते हैं।इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इस मार्ग पर दुर दुर तक पथमार्ग ही दिखाई नहीं पड़ती है,कि इस पथमार्ग पर कहीं पथमार्ग का निर्माण कार्य किया गया था।

 स्थानीय लोगों ने कहा पंचायत से मरम्मत कार्य चलाया जाता है ।मगर वैज्ञानिक पद्धति से निर्माण नहीं करने के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ के दिनों में वही पुरानी समस्या मुंह बायें खड़ी हो जाती है। पंचायत के ठेकेदारों को सोने की मुर्गी वाली अंडे साबित होती है।स्थानीय लोगों ने कहा रोहितपुर देवरी गांव के लोगों ने सांसद और विधायक से पक्की पथमार्ग निर्माण कार्य चलाने के लिए कई बार आवेदन निवेदन किया मगर वही ढाक के तीन पात साबित हुई। सांसद और विधायक आज इस समस्या पर ध्यान देते तो स्थायी समाधान कर पथमार्ग सहित मुलभुत समस्याओं से लोगों को काफी सहुलियत मिलती।जिसके कारण थोड़ी देर की बारिश में ही सड़के तालाब के रूप में तब्दील हो जाती हैं। जगह-जगह पर बारिश का पानी भरने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे तक स्कूल आने जाने मे असमर्थ रहते हैं। जो बच्चे स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकलते हैं। स्कूली बच्चे स्कूल के लिए जाते समय कभी -कभार तो इस पथ मार्ग पर पानी में गिर जाते हैं , वापस अपने घर आ जाते हैं । रोहितपुर देवरी गांव 

 की ओर जाने वाली कच्चे पथमार्ग की ओर जाने वाली दो किलोमीटर लम्बी कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि इससे वाहन निकालना या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं इस गांव के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस गांव के कच्ची पथमार्ग बड़े बड़े गड्ढे के परिस्थितियों को देखकर 108 एम्बुलेंस सेवा की सुविधा नहीं ले पाते हैं। जिसके फलस्वरूप गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बिमारियों से ग्रस्त होने पर चिकित्सालय में ले जाने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने रोहितपुर देवरी गांव की ओर जाने वाली कच्ची पथमार्ग को अतिशीघ्र मरम्मत कार्य कराने की सरकार से मांग की है।