लोकआस्था, सुर्योपासना का महापर्व छठपुजा के आज तृतीय दिन श्रद्धालु छठपुजा घाट पर अस्तचलगामी भास्कर देव को संध्या अर्ध्य अर्पीत करेंगें।साथ ही रोहा में एक श्रद्धालु दंडवत प्रणाम कर छठपुजा घाट जाता हुवा।प्रात:से ही समस्त रोहा क्षेत्र छठीमैया की जयकारों और गीतों से भक्तिमय हो गया।