रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस तथा साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थाई तौर पर एक-एक थर्ड एसी श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है।  

· ट्रेन संख्या 14820/14819 साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में साबरमती से तत्काल प्रभाव से 02 नवंबर 2022 तक तथा जोधपुर से 31अक्टूबर 2022 तक अस्थाई तौर पर एक थर्ड एसी श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है।  

· ट्रेन संख्या 14804/14803 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में साबरमती से तत्काल प्रभाव से 31अक्टूबर 2022 तक तथा जैसलमेर से 01 नवंबर 2022 तक अस्थाई तौर पर एक थर्ड एसी श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है।