उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए हैं. कपाट बंद करने से पहले केदारनाथ धाम की पूरा अर्चना की गई. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति रहे और महादेव की पूजा-अर्चना होती रही. केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने भगवान केदारनाथ जी ऊखीमठ में विराजमान होंगे. जहां उनके दर्शन के लिए जा सकेंगे. उनकी डोली को सेना के पारंपरिक बैंड के साथ रवाना किया जा चुका है. इससे पहले, बुधवार को केदारनाथ की पंचमुखी डोली को तैयार कर लिया गया था, उन्हें 29 अक्टूबर को ही डोली में शीतकाली प्रवास स्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले ही गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को बंद कर दिए गए. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल में 6 महीने के लिए बंद कर दिये जाते हैं. यमुनोत्री के कपाट दिन में 12 बजे के बाद बंद किये जाएंगे, जहां से यमुना अपने भाई यम की अगुवाई में अपने शीतकालीन आवास के लिए निकलेंगी.