मायुमं मोरान ने कल्याण आश्रम के असहाय लोगों के साथ प्री दीवाली-आनंद की खुशियां बांटी

मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा के युवती उपसमिति तथा सांस्कृतिक समिति के सानिध्य में कल को संध्या 4.30 बजे से 7 बजे तक दीपावली के पावन पुनीत अवसर पर मोरान स्थित कल्याण आश्रम में रह रहे कुल 37 वृद्ध, असहाय तथा मानसिक रूप से कमजोर लोगों के साथ पूरी तरह घुलमिल कर दीप पर्व मनाया, खुशियां बांटी, पटाखे छोड़े, मिठाइयां तथा फल और उपहार बांटें । टीम में शामिल पुरुष तथा महिला सदस्यों ने पहले वहां जाकर सभी को एकत्रित करते हुए उनसे केक कटवाया। फिर फुलझड़ी तथा पटाखे उनके हाथों से छुड़वाए और दिए जलवाए। इसी कड़ी में शाखा सदस्यों ने म्यूजिक चलाकर उन सभी को नचाया और स्वयं भी नाचे। इस समय आश्रमवासियों के चेहरे की मुस्कान और संतोष देखने लायक थी। फिर सभी को बैठाकर स्वीट्स एंड स्नैक्स खिलाया गया तथा चलते चलते उनको उपहार देते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इन बेसहारा वृद्धजनों ने भी सभी मंच परिवारजनों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आज के इस उत्सव के लिए धन्यवाद कहा। मंच अध्यक्ष मनीष बेड़ीया तथा सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा ने इस आयोजन पर परम सुख की प्राप्ति और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीम युवती समिति के श्रीमती सुनीता बिमल अग्रवाल, अरविंद गाड़ोदिया, श्रीमती अर्चना गाड़ोदिया, श्रीमती रेखा पोद्दार, श्रीमती शिल्पा मोर और श्रीमती सपना मोर के अलावा टीम कल्चरल के श्रीमती पूनम भरतिया, मनोज बेड़ीया, श्रीमती बिनीता अग्रवाल, श्रीमती रीति बेड़ीया, राहुल अग्रवाल, यतीश बेड़ीया और रितिका अग्रवाल के प्रयासों से ये आयोजन संभव हो पाया है। साथ ही आज के आयोजन में सहभागिता निभाने वाले सभी सदस्य सदस्याओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय प्रोग्राम आनंद सबके लिए - को केवल दीपावली तक सीमित न रखते हुए आगे अपने दूसरे त्योहारों के दौरान भी अलग अलग केंद्रों में करेंगे। इस आशय की जानकारी मंच सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।