वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विपक्षियों को हराकर 2024 में हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने गुरुवार को कहा कि चौबीस के चुनावी चौपाल पर "परिवार पार्टियों का मोदी हराओ सपना", "पब्लिक के मोदी जिताओ संकल्प" से परास्त होगा। आज केरल के वडकरा में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए नकवी ने कहा कि "हेट मोदी हिस्टीरिया" की सनक को हराकर जनता "मोदी सुशासन की हैट्रिक" बनाएगी।
परिवारवाद पर हमला बोलते हुए नकवी ने कहा कि परिवार के पालने में पले लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "स्थिरता और विश्वसनीयता" के साथ देश के सम्मान, समृद्धि, सशक्तिकरण की इबारत लिखने में कैसे सफल हो रहे हैं। पूरी दुनिया में "भारत की धमक, मोदी की धाक" कैसे बढ़ रही है।
नकवी ने कहा कि हिन्दुस्तान की पंथनिरपेक्षता बहुसंख्यकों की समावेशी संस्कृति, सहिष्णुता के संस्कार के कारण है।
नकवी ने कहा कि आजादी के बाद जिस वक्त पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क का झंडा फहरा रहा था तो हिन्दुस्तान द्वारा पंथनिरपेक्षता का परचम लहराना इसी सोच और संस्कार का नतीजा रहा।
देश विरोधी शक्तियां होंगी परास्त- नकवी
नकवी ने कहा कि आज कुछ विध्वंसक ताकतें हिन्दुस्तान की समावेशी संस्कार, सहिष्णुता की ताकत को तार-तार करने की साम्प्रदायिक सनक और साजिश में लगी हैं। हमे ऐसे साजिशी सिंडीकेट से सावधान और सतर्क रहना होगा। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारतीय समाज, संस्कार, संविधान समावेशी सोच के सकारात्मक संकल्प से भरपूर है। हमें "सहिष्णुता की ताकत" को "साम्प्रदायिकता की आफत" से बचाना होगा। कुछ शैतानी तत्वों द्वारा बहुसंख्यकों की आस्था और भावना को बार-बार आहत करने की सुनियोजित साजिश के पीछे भारत की अनेकता में एकता की ताकत को कमजोर करना है।
नकवी ने कहा कि दुनियाभर में सर्वाधिक अल्पसंख्यक भारत में समान अधिकार, सुरक्षा, समृद्धि, सशक्तिकरण के बराबर की हिस्सेदारी-भागीदारी के साथ रहने के बावजूद भी "भारत बैशिंग ब्रिगेड" अंतरराष्ट्रीय जगत में इस्लामोफोबिया, असहिष्णुता, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव की "क्रिमिनल कम्युनल करतूत" से भारतीय समाज को बदनाम करने की साम्प्रदायिक सनक में लगा है। अफसोस की बात है कि कुछ भारतीय राजनीतिक दल भी इस "राष्ट्रविरोधी छल को राजनीतिक बल" देने में अग्रणी दिखते हैं।
नकवी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में "संपर्क से समर्थन" के तहत अपने तीन दिवसीय केरल दौरे पर आज वड़करा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। वे म्युनिसिपल पार्क में व्यापारी सम्मलेन में शामिल हुए और उन्होंने टाउनहॉल में जनसभा को सम्बोधित किया।