किसानों के लिए चल रही स्कीम PM KISAN SAMMAN NIDHI अंतर्गत जो 6000 रुपए प्रति साल मिल रहा है वो कुस दिन पहले यानी की 12 वी किस्त 16 अक्टूबर को आ गया है

 लेकिन इस बार बोहत लोगो को ये पैसा जोकि 2000 मिलता है वो फिलहाल नहीं मिला है इसका कारण यह है कि इसमें बोहत सारे फ्रॉड आ गए थे जोकि वो इस पैसे के हकदार नहीं थे

  इसलिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के सभी मेम्बर की केवाईसी अनिवार्य की थी जिन लोगो ने केवाईसी करवाया है और उनकी सभी जानकारी सच्ची है ऐसे लोगों का पैसा खाते में जमा हो गए हैं

# किन किन का पैसा नहीं मिला है

 1. जिसने केवाईसी नही करवाया है

 2. केवाईसी करवाया लेकिन जमीन के दस्तावेज में नाम शामिल नहीं है

 3. जिसका कोई नाम में मिसटेक्स है

   जिन लोगो ने केवाईसी नही करवाया है वो अभी करवा सकते है केवाईसी होने के बाद पैसा मिल जायेगा और जिनका केवाईसी करा हुआ है जमीन में नाम शामिल हैं फिर भी नही आया वो लोग आपने ग्राम पंचायत या पटवारी से संपर्क करें