रोहा के दिघलदरी काकोतिगांव उच्च माध्यमिक विद्यालय की नयी विद्यालय संचालन और उन्नयन समिति ने आज अपना दायित्वभार संभाला।
ईस उपलक्ष में आज विद्यालय प्रांगण में विद्यालय संचालन और उन्नयन समिति के विदायी अध्यक्ष पद्मकांत नाथ की अध्यक्षता और प्रधानाध्यापक तथा सदस्य सचिव हेमकांत सईकीया के उद्देश्य व्याख्या और संपादकिय प्रतिवेदन पाठ के साथ अनुष्टित हुई सभा में शिक्षा विभाग के नौगांव जिला विद्यालय परिदर्शक कार्यालय की और से जारी एनडीसी/एएपी/एस एम डी सी/२०२२/२०५६के आदेसानुसार रोहा के वरिष्ठ पत्रकार बुलन चंद्र नाथ को विद्यालय संचालन और उन्नयन समिति के अध्यक्ष और रजनी कुमार नाथ को उपाध्यक्ष का दायित्वभार सौंपा गया। सभा में पुर्व शिक्षक चंडीचरण नाथ,सुरेंद्र कुमार नाथ,जितेन नाथ भुपेन चंद्र नाथ सहित अविभावक,अविभाविका और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभा में सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे मिशन भूमिपुत्र के अधिन नवम और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के जातीगत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और आगामी वर्ष विद्यांजली योजना के तहत पुर्व विद्यार्थी समारोह अनुष्टित करने का निर्णय सभा में लिया गया।