मुक्तसर। जिले के गांव रणजीतगढ़ झुग्गे में पत्नी के साथ कलह के चलते अपनी दस माह की मासूम बच्ची रहमत को फर्श पर पटक कर मौत के घाट उतारने वाले सैनिक पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सदर पुलिस ने फौजी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने पुलिस को दो दिन का रिमांड दे दिया।बता दें कि अंबाला कैंट में तैनात सैनिक सतनाम सिंह ने सोमवार को पत्नी से घरेलू कलह के चलते अपने पिता सुखचैन सिंह तथा मां स्वर्ण कौर की मौजूदगी में अपनी ही मासूम दस माह की बच्ची को फर्श पर पटककर मार डाला था।

इस मामले में थाना सदर पुलिस ने मृत बच्ची की मां अमनदीप कौर के बयान पर उसके पति सैनिक सतनाम सिंह, ससुर सुखचैन सिंह व सास स्वर्ण कौर के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया था। इस घटनाक्रम के बाद आरोपी ससुर सुखचैन सिंह चोट लगी होने की बात कह सिविल अस्पताल में दाखिल हो गया था। वहां वह पुलिस के पहरे में नजरबंद है, जबकि मुख्यारोपी सैनिक सतनाम सिंह फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को सैनिक सतनाम सिंह को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर ले लिया है। डीएसपी जगदीश कुमार ने सैनिक को गिरफ्तार करने व दो दिन के रिमांड पर लेने की पुष्टि की है।

रहमत की मां सहित परिवार का रोकर हाल बेहाल

पैतृक गांव लक्खोके बहराम में मृत बच्ची रहमत की मां अमनदीप कौर सहित पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। रहमत की मां अमनदीप कौर ने पुलिस प्रशासन से अपनी बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार अपने पति, सास-ससुर को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन उनके परिवार को इंसाफ दिलाए। बता दें कि सैनिक सतनाम सिंह अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर अक्सर घर में क्लेश रहता था। यहां तक कि ससुराली परिवार ने सोमवार को विवाद के दौरान रहमत को सतनाम की बेटी न बताते हुए उसे फर्श पर पटक कर मार डाला था।