चराईदेव जिला अंतर्गत मथुरापुर में स्वयं सेवी संस्था मथुरापुर समाज कल्याण समूह के द्वारा नई पीढ़ी के बीच प्रचार प्रसार के जरिये कार्तिक बिहू की परपम्परा को समझाने के लिए आज एक कार्यक्रम के तहत लोगो के बीच तुलसी के पौधे और मिट्टी के दीप वितरित किए गए कार्यक्रम में उपस्थित थे सलाहकार जुगल बोरगोहाई, सदस्य  राधू चौधरी ,जुवेद अली,प्रणव बोरगोहाई,बासु देव कुमार ,रघु राजकुंवर,निम्नागढ़ गॉव पंचायत अध्यक्ष पूर्णजीत फुकन,समाजिक कार्यकर्ता अतुल राजकुंवर इत्यादि।