असम में सिंहपुरूष के नाम से विख्यात राधा गोबिन्द बरुआ के जन्म दिवस को ध्यान में रखते हुए चराईदेव जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला क्रिड़ा कोष की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें सोनारी समष्टि विधायक धर्मेश्वर कोंवर, भाजपा जिला सभापति लखीनाथ तासा, एपीजीसीएल डायरेक्टर अनोप सिंह राजपुरोहित, सोनारी नगरपालिका चैयरमैन तिलक चंद्र नेउग इत्यादि प्रमुख व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।