रोहा में गत सौलह अक्टूबर से शुरू दो दिवसीय राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतिस्पर्धा का आज फाइनल मैच के साथ सफल समापन होने के साथ ही आज फाइनल मैच में प्रथम स्थान दल का खिताब तेजपुर दल ने पहनने के साथ ही नौगांव दल द्वितीय और कार्वीआंग्लंग दल तृतीय स्थान पर रही।

 रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में नौगांव बेसबॉल संघ के तत्वावधान और रोहा क्रीड़ा संघ के सहयोग में गत सौलह अक्टूबर से शुरू दो दिवसीय अखिल असम स्तरीय बेसबॉल प्रतिस्पर्धा में नौगांव ,कलियावर,होजाई,कार्वीआंग्लंग,तेजपुर दल ने हिस्सा लेने के साथ ही आज प्रतिस्पर्धा के द्वितीय दिन अनुष्टित फाइनल मैच नौगांव और तेजपुर बेसबॉल दल के बिच अनुष्टित हुवा।जिसमें तेजपुर दल ने 7पॉईंट हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी दल का खिताब अर्जन करने के साथ ही नौगांव दल को द्वितीय और कार्वीआंग्लंग दल को तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिस्पर्धा समापन के पस्चात सांय पाँच बजे शिक्षक तथा क्रीडा प्रेमी रूबुल दास के संचालन में अनुष्टित पुरस्कार वितरण समारोह में अखिल असम फॉटबाल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तथा नौगांव जिला क्रीडा संघ के सचिव प्लावन वरूबा,रजिस्टर कॉ ऑपरेटिव सोसाइटी,गुवाहाटी के एसिसटेंट चंदन महंत, राज्यिक हॉकी खिलाड़ी और कॉच कुमार कमल केउट,सेवानिवृत्त जिला जोखमाख एंड मेजरमेंट अधिकारी त्रिदोप सिंह,सिनीयर हॉकी खिलाड़ी रीसव महंत,मरिगांव बेसबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भुपेन बरदलै,रोहा क्रीडा संघ रेफरी बोर्ड के चेयरमैन तनु कोंवर,अध्यक्ष अजीत सिंह डेका,सचिव ध्रुव पातर,कार्यवाही सदस्य जीत शर्मा,नौगांव बेसबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सिदानंद दिहिंगीया,सचिव तथा पुर्व क्रीड़ा शिक्षक अलमास उद्दीन आहमेद हाजरीका,पुलिस अधिकारी तथा पुर्व राज्यिक भॉलिबॉल और फुटबॉल खिलाड़ी सुधन्य सेनापति, शिक्षक दुलेन देवरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहकर स्थान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त दलों को स्व देवराम देवरी,हरकांत दास और अतुल चन्द्र पाकर की स्मृति में एक एक ट्रॉफी,मेडल और अभिनंदन पत्र प्रदान करने के साथ ही बेस्ट फिल्डर सजीद टेरोन,बेस्ट रन ऑवर जोगेन सिगनोर,बेस्ट पिट्चर छोटुलाल चौहान,बेस्ट हीटर जतीन टेरोन और बेस्ट डिसिप्लिन टीम के तौर पर होजाई टीम को एक एक ट्रॉफी प्रदान पुरस्कृत किया गया। साथ ही रोहा क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह डेका ने बताया की आगामी 7नवंबर से क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में एथेलेटिक्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।साथ ही अध्यक्ष ने युवक युवतियों से प्रशिक्षण में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।