कांग्रेस में लंबे समय से प्रतिक्षारत नए अध्यक्ष के लिए आज यानी सोमवार को मतदान होगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ( Shashi Tharoor ) और मल्लिकार्जुन खड़गे ( Senior party leaders Mallikarjun Kharge ) दो दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं. दोनों ही नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. शशि थरूर को जहां पार्टी के युवा नेताओं की सपोर्ट का भरोसा है, वहीं खड़गे वरिष्ठों के समर्थन की आस है. दोनों ही नेता सांसद हैं और गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 4 बजे तक चलेगी. चुनाव के परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को सौंपी है. मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि चुनाव में सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने पोलिंग बूथ पर अपनी पसंद के उम्मीवार के लिए वोट करेंगे.

मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार मतदान संपन्न होने के बाद मतपत्र 18 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को वोटों की काउंटिंग शुरू होगी और इस तरह से कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद का एलान कर दिया जाएगा. आपको पता दें कि इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा. कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब गांधी फैमिली के बाहर का कोई नेता कांग्रेस की कमान संभालेगा.