Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के गेट खोल दिए गए हैं, लेकिन नामीबिया से आए चीतों का दीदार करने के लिए फिलहाल पर्यटकों को इंतजार करना होगा. पार्क के अहेरा गेट पर पहले पर्यटक का माला पहनाकर स्वागत किया गया. कूनो का मुख्य द्वार अभी बंद है.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन नामीबिया से आए चीतों का दीदार पर्यटकों को फिलहाल नहीं हो सकेगा. नामीबिया से आए 8 चीते अभी क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क के दो ही गेट खोले गए हैं, जबकि मुख्य गेट अभी बंद ही रहेगा. मुख्य गेट कब खुलेगा, ये तय नहीं है.

बताया जा रहा है कि इस पूरे माह कूनो नेशनल पार्क के खुलने की संभावना कम है. जो दो गेट खुलेंगे, उनसे पर्यटक पार्क में तो घूम पाएंगे, लेकिन चीतों के बाड़े तक नहीं जा सकेंगे.

आज कूनो नेशनल पार्क का विजयपुर क्षेत्र के अगरा के निकट वाला पीपल बावड़ी गेट और शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र वाला अहेरा गेट खोला गया है. अहेरा गेट पर पार्क प्रबंधन ने रविवार को विधिवत रूप से रिबन काटकर पहले पर्यटक का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद एक-दो पर्यटकों ने ही पार्क की सैर की. पर्यटक कूनो पहुंचकर उत्साहित थे, लेकिन चीतों का दीदार न हो पाने का उन्हें मलाल रहा.

नया पर्यटन सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है. प्रदेश में अन्य नेशनल पार्क और अभयारण्य पर्यटकों के लिए खुल गए हैं, लेकिन बारिश से रास्ते खराब होने के कारण कूनो नेशनल पार्क नहीं खोला गया था. इसे आज 16 अक्टूबर को खोला गया है, लेकिन चीतों के विशेष बाड़ों के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है. पर्यटक चीतों के बाड़े के पास न जाएं, इसलिए कूनो नेशनल पार्क का मुख्य द्वार टिकटोली गेट बंद रखा गया है.

पार्क के अफसरों के मुताबिक, आज 16 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए कूनो के दो गेट पीपल बावड़ी और अहेरा गेट खोल दिए गए हैं, लेकिन टिकटोली गेट अभी बंद रहेगा. चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने के संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं, न ही टास्क फोर्स की बैठक के संबंध में कोई जानकारी है.