रोहा क्रीडा संघ के खेल मैदान में आज से राज्यिक स्तरीय दो दिवसीय बेसबॉल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुवा।

     रोहा क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में क्रीड़ा संघ के खेल में मैदान आज प्रात:साढे दस बजे प्रारंभ दो दिवसीय आमंत्रण मुलक अखिल असम स्तरीय बेसबॉल प्रतिस्पर्धा का नौगांव जिला बेसबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा मरिगांव जिला के पुर्व क्रीड़ा अधिकारी सिदांत धिहिंगिया द्वारा उद्घाटन की गयी प्रतिस्पर्धा के प्रथम मैच मरिगांव और नौगांव बेसबॉल टीम के बिच अनुष्टित होने के साथ ही आज के खेल में क्रार्वोआंग्लंग,तेजपुर, होजाई,कलियावर टीम हिस्सा लेगी। शिक्षक तथा क्रीड़ा प्रेमी रूबुल दास के संचालन में अनुष्टित प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन समारोह में अखिल असम फिजीकल ईंसट्रोक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र बोरा, जिला बेसबॉल एसोसिएशन के सचिव अलमासउद्दीन आहमेद हाजरीका,अखिल असम तिवा छात्र संघ के सलाहकार तथा क्रीड़ा प्रेमी प्रह्लाद कुमार मशरंग,पुलिस अधिकारी तथा पुर्व बेसबॉल और फॉटबल खिलाड़ी शुधन्य सेनापति, रोहा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के सचिव विनोबा राजवंशी, रोहा क्रीड़ा संघ रेफरी वोर्ड के अध्यक्ष तनु कोंवर, रोहा क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह डेका,सचिव ध्रुव पातर,एक्ज्युकेटीव सदस्य जीत शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित रोहा क्रीड़ा संघ के प्रतिनिधि और क्रीड़ा प्रेमी जनता उपस्थित रहकर मैच का लुफ्त उठाया ।आज के मैच में रेफरी के तौर पर रिंटु आली,छुट्टुलाल चौहान, साजिद टेरोन और भाईजान गांवखोबा थे।साथ ही क्रीड़ा संघ ने बताया की प्रतिस्पर्धा द्वितीय दिन सोमवार को सेमीफाइनल और फाईनेल मैच अनुष्टित होगा।