बुधवार की रात गोलाघाट पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में अवैध अरुणाचली शराब जब्द करने में कामयाबी मिली है। एक गुप्त सूचना के आधार पर कल रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजन पंडित के नेतृत्व में पुलिस के जवानों द्वारा जिले के जामुगुड़ी अंतर्गत बोकूलतोल अंचल में नीपू सोनोवाल नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा अवैध अरुणाचली शराब बरामद कर जब्द किया। वहीं पुलिस की छापेमारी की भनक मिलने अभियूक्त निपू मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। फिलहाल पुलिस ने फरार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।