रोहा क्षेत्र के अंतर्गत फुलोगुडी में वर्ष १८६१के१८अक्टुबर को व्रिटिस शासन के विरोध हुवे भारत का प्रथम एतिहासिक कृषक विद्रोह "फुलोगुडी धेवा"का १६१वां स्मृति दिवस आगामी १८अक्टुबर को एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ अनुष्टित होगा।

        स्मृति रक्षा समिति उद्जापन समिति अध्यक्ष पुलीन हाजरीका, सचिव उत्पल वनिया,प्रदीप डेका,कार्यकरी अध्यक्ष प्रवीण हाजरीका और सह सचिव द्वय जीवन सईकीया,पल्लवज्योति शर्मा ने दी जानकारी के अनुसार असम जातीय परिषद और फुलोगुडी सेवा स्मृति रक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में फुलोगुडी स्थित राईजमेल भवन में आगामी १८अक्टुबर को प्रात:नौ बजे असम जातीय परिषद,नौगांव जिला समिति के अध्यक्ष पुलीन हाजरीका द्वारा परिषद का झंडारोहण और फुलोगुडी स्मृति रक्षा समिति के अध्यक्ष प्रवीण हाजरीका द्वारा स्मृति रक्षा समिति का झंडा फहराकर शुभारंभ करने के साथ ही साढे नौ बजे शहीदों के स्मृति में द्वीप प्रज्वलन और शहीद तर्पण करेंगे क्रमश:असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरीनज्योति गोगोई,उपाध्यक्ष शमसेर सिंह और फुलोगुडी स्मृति रक्षा समिति के कार्यकरी अध्यक्ष नित्यानंद्रजीत नाथ चंदनगीरि।दस बजे मानुह पोरा बील में द्वीप प्रज्वलन करेंगे असम जातीय परिषद के सचिव जगदीश भुंया और जोरहाट महाविद्यालय के अध्यक्ष डां वेदव्रत शर्मा ।साढे दस बजे से अजाप नौगांव जिला समिति के अध्यक्ष पुलीन हाजरीका और स्मृति रक्षा समिति अध्यक्ष प्रवीण हाजरीका की अध्यक्षता में फुलोगुडी धेवा शिर्षक खुली सभा अनुष्टित होगी। सभा में शहीद परिवार और निर्जातीत परिवार सहित क्षेत्र के पाँच अग्रणी किसानों का अभिनंदन किया जायेगा ।सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरीनज्योति गोगोई,विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुर्व मंत्री तथा कलियाबर साहित्य सभा के पुर्व अध्यक्ष गुणीन हाजरीका और निदिष्ट वक्ता के तौर पर जोरहाट महाविद्यालय के अध्यक्ष डां वेदव्रत शर्मा उपस्थित रहेंगे ।