महेन्द्र नाथ शर्मा स्मृति अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट में आज डुमरदोलंग चाय बागान की जीत

असम चाय मजदूर संघ तथा भारतिय चाय संस्था ( एबीटा ) के संयुक्त सौजन्य से आयोजित श्रमिक प्राण महेन्द्र नाथ शर्मा स्मृति अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट के थावरा ( खगड़ीजान ) चाय बागान खेल मैदान में आज के द्वितीय राउंड के द्वितीय खेल में डुमरदोलंग चाय बागान ने राजमाई चाय बागान को ट्राईब्रेकर पद्धति के 3 - 2 गोल से परास्त कर जीत हाशिल की । निर्धारित समय में दोनों दले एक भी गोल नहीं दाग सकी, तब ट्राईब्रेकर का साहारा लेना पड़ा जिसमें डुमरदोलंग के जुलिया तांती, मोहित सावरा तथा दिसंबर कारुवा ने तींन गोल दागा तथा राजमाई के देवजीत तांती तथा राहुल सिंह दो गोल ही दाग सके । स्पर्धा के द्वितीय राउंड का तृतीय खेल 13 अक्टूबर को सेपन चाय बागान खेल मैदान में मौखुटी चाय बागान का मुकाबला भामुन चाय बागान दल से होगा ।