महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के लिए मसीबते कम नहीं हो रही हैं. अब एक मामले में सात नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला दशहरा रैली से जुड़ा हुआ है. ठाकरे गुट के नेताओं ने इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नकल उतारकर मजाक उड़ाया था. अब उन पर कई तरह की धाराओं के त​हत मामला दर्ज किया गया है. इन सात आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल यह मामला दशहरा रैली से जुड़ा हुआ है. यहां पर उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ाया.

इसके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की दहशरा रैली का भी मखौल उड़ाया. गौरतलब है कि उद्धव गुट की शिवसेना का नाम शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठकारे दिया गया है. दशहरे के दौरान इसने एक रैली का आयोजन किया था. आयोजन के वक्त यहां पर भारी भीड़ एकत्र हुई थी.